लखनऊ. भाजपा नेत्री से शादी का झांसा देकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में भाजपा नेत्री ने FIR दर्ज कराई है. आरोपी हर्षवर्धन कश्यप, जो कि असिस्टेंट सर्विस मैनेजर है उसने जीवनसाथी डॉट कॉम पर अपनी फर्जी प्रोफाइल बनाई थी. इसके जरिए महिला नेत्री उसके संपर्क में आई.

इसे भी पढ़ें : विवादित बयान देकर चर्चा में रहने वाले प्रोफेसर रविकांत ने थामा कांग्रेस का हाथ, कहा- वोट चोरी और सीना जोरी चल रही हैं

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने महिला को मिलने के बहाने बुलाया और महिला को बैड टच किया. महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि सगाई की तारीख तय होने के बाद भी उसने शादी से इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक पीड़िता अर्जुनगंज की रहने वाली है. जो कि भाजपा की बूथ अध्यक्ष है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.