हर्षित तिवारी, खातेगांव। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के तराना हिंसा के बाद देवास जिले के खातेगांव में भी विशेष समुदाय द्वारा हिंदू महिला के साथ लाठी डंडों से बेदम पिटाई का मामला सामने आया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 6 बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मां बेटे को लाठी डंडे से पीटते नजर आ रहे

दरअसल वायरल वीडियो में खातेगांव के चुन्ना भट्ठी में विशेष समुदाय के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मां बेटे को लाठी डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं। पीड़ित मां बेटे ने बताया की ईट लेने की बात पर कम पैसे के लिए दबाव बना रहे थे।

जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल मामले को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। हिन्दू संगठन (बजरंग दल कार्यकर्ता) गौतम यादव का कहना है कि आरोपियों का जुलूस निकाला जाए। थाना प्रभारी विक्रांत झांझोट ने बताया कि मामले की जांच कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। खातेगांव पुलिस से फिलहाल 6 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

शहीद जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी विदाईः गृह ग्राम चितावली में हुआ शैलेंद्र भदौरिया का अंतिम संस्कार, 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m