रेहान अंसारी, मुरादाबाद. यूपी के जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में वर्तमान कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार शर्मा के खराब आचरण के चलते पत्रकारों की नाराजगी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. स्थानीय पत्रकारों का आरोप है कि कोतवाली प्रभारी के खराब रवैये के चलते उन्हें समाचार संकलन करने में दिक्कत आ रही है. वहीं दूसरी तरफ कोतवाली परिसर में दलालों का बोलबाला है.
मामले को लकेर प्रेस क्लब के कैंप कार्यलय पर कई पत्रकार इकट्ठे हुए. इस दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कोतवाली प्रभारी के ट्रांसफर की मांग की. पत्रकारों का कहना है कि उन्होंने चार दिन पहले इस संबंध में एएसपी को एक ज्ञापन सौंपा था. जिस पर अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. यदि आगामी 3- 4 दिनों में कोतवाली प्रभारी का ट्रांसफर नहीं होता है तो तहसील मुख्यालय पर सभी पत्रकार एक्टिव प्रेस क्लब के बैनर तले धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.
इसे भी पढ़ें : UP सरकार में बेखौफ अपराधी! खेत पर काम करने गए थे बाप-बेटे, घर लौटे तो मिली लाश, गला रेतकर की गई महिला की हत्या
कोतवाली में दलालोंं का बोलबाला- पत्रकार
एक पत्रकार ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले विवेक शर्मा के द्वारा चार पत्रकारों से अभद्र व्यवहार किया गया था. समाचार संकलन में भी कोतवाली प्रभारी द्वारा बाधा डाली जाती है. पत्रकारों का आरोप है कि जब से विवेक शर्मा की यहां तैनाती हुई है तब से क्षेत्र में चोरी, सट्टा, जुआ जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. जब से ये आए हैं कोतवाली में दलालों का बोलबाला है. दलाल इनके ऑफिस में बैठे मिलेंगे. इन सब मामले को लेकर सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है. यदि कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शन किया जाएगा. जरुरत पड़ने पर भूख हड़ताल भी की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक