
बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक में कई दिग्गज फिल्मी सितारों का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ उठना-बैठना हुआ करता था. हाल ही में इसका खुलासा पत्रकार और लेखक हुसैन जैदी ने किया है. बॉलीवुड एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर् के साथ दाऊद के गहरे संबंधों को लेकर हुसैन जैदी ने कई तरह का खुलासा किया है. हुसैन जैदी का कहना है कि दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार, ऋषि कपूर और अमजद खान भी दाऊद इब्राहिम से मिला करते थे और दाऊद से नाम जुड़ना गर्व की बात मानी जाती थी. जैदी ने बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन स्टार्स को दुबई में डिनर पर बुलाया करता था.

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में हुसैन जैदी ने कहा- ‘दाऊद फिल्मों से पैसा कमाना नहीं चाहता था, उसे बस हिंदी सिनेमा से प्यार था. उसे सभी एक्ट्रेसेस पसंद थीं. जितने भी फिल्मी सितारे दुबई जाते थे, दाऊद उनके लिए डिनर होस्ट करता था. जैसे, दिलीप कुमार, ऋषि कपूर, अमजद खान, इन लोगों ने अपने इंटरव्यू में दाऊद से मुलाकात के बारे में भी बताया है. उसने उन्हें महंगे तोहफे भी दिए हैं.’
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
अपने इस इंटरव्यू में हुसैन जैदी ने आगे कहा- ‘उसे पैसे कमाने के लिए हिंदी फिल्मों में दिलचस्पी नहीं थी. वो बस उनके साथ घुलना-मिलना चाहता था और उस कंपनी में दिखना चाहता था.’ जैदी पहले दाऊद का इंटरव्यू ले चुके हैं और तब उन्होंने दाऊद पर लगे बॉलीवुड से जबरन वसूली के आरोपों को लेकर उससे सवाल किया था. उसे लेकर जैदी ने बताया- ‘मैंने उससे पूछा कि वो इंडस्ट्री को क्यों टारगेट कर रहा है और उसने मुझसे कहा कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री से प्यार है, उन्हें मुझसे डरने की जरूरत नहीं है. ये चलन अबू सलेम से शुरू हुआ, जो फिल्म मेकर्स से पैसे वसूलता था.’
जैदी ने आगे कहा- वो हर किसी को जानता था- ‘मेकर्स, डायरेक्टर्स, स्टार और एक्ट्रेसेस. उस समय लोग दाऊद के साथ अपनी दोस्ती के बारे में गर्व की बात कहते थे. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन वे ऐसी बातें कहते थे कि मैंने अभी-अभी भाई से फोन पर बात की है. दाऊद से बात करना गर्व की बात थी. क्योंकि उस समय पुलिस की पकड़ मजबूत नहीं थी, इसलिए हर कोई उसके कॉन्टैक्ट में था. उन्हें उसके कॉन्टैक्ट में रहने में कुछ भी गलत नहीं लगा.’
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
फिल्मों के जरिए ब्लैक मनी को व्हाइट करता था दाऊद
अपने इस इंटरव्यू में हुसैन जैदी ने ये भी बताया कि दाऊद इब्राहिम फिल्मों के लिए पैसे दिया करता था. उन्होंने कहा- ‘वो एक प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्मों को फंड नहीं करता था, लेकिन वो पैसे उधार देता था. उस समय बहुत सारे स्टूडियो नहीं थे और इंडस्ट्री संस्थागत नहीं थी. इसलिए लोग दाऊद के पैसे लेते थे और उसे अपनी फिल्मों में इंवेस्ट करते थे और इस तरह उसका काला धन व्हाइट हो जाता था. वो उन्हें पैसे उधार देता था और फिल्म की रिलीज के बाद वे इसे व्हाइट मनी को तौर पर उसे वापस कर देते थे.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक