सतना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं का जन सरोकारों से कोई वास्ता नहीं हैं और वे सिर्फ ‘ट्विटर ट्विटर’ खेलते हैं.
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह आज विंध्य अंचल में सतना जिले के रैगांव विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं. जहां शिवराज सिंह ने मीडिया से चर्चा में यह बात कही.
शिवराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भी विकास और जनकल्याण से कोई लेनादेना नहीं है. वे जनता के बीच जा नहीं रहे हैं और ट्विटर ट्विटर खेलते रहते हैं. उन्होंने सलाह दी कि कमलनाथ को जनता के बीच जाना चाहिए.
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान आज रैगांव विधानसभा में विजय संकल्प ध्वज अभियान कार्यक्रम में प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के साथ शामिल हुए. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि मैं आपसे निवेदन करने आया हूं कि आप अपना आशीर्वाद मामा और बहन प्रतिमा बागरी को दीजिए. मैं भी आपको वचन देता हूं कि प्रदेश के विकास एवं जनकल्याण के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.