महाराष्ट्र के कई शहरों में कराए जा रहे निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम दौर में है, लेकिन सभी की नजर देश के सबसे अमीर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव पर ही टिकी है. इस बार बीएमसी चुनाव में धार्मिक माहौल ज्यादा दिखाई दे रहा है, बावजूद इसके मुस्लिम उम्मीदवारों का औसत प्रतिनिधित्व लगभग पहले जैसा ही बना हुआ है. इस बार मुंबई में अलग-अलग राजनीतिक दलों और निर्दलीयो प्रत्याशियों को मिलाकर कुल 334 मुस्लिम उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. BMC चुनाव में बीजेपी का एक भी प्रत्याशी मुस्लिम समाज से नहीं हैं, हालांकि पार्टी ने एक जगह से उम्मीदवार उतारा था. मुंबई में मुस्लिम वोटर्स की संख्या 25.6 प्रतिशत जबकि उपनगरों में 19.19 प्रतिशत है.

मुंबई शहर में मुस्लिम वोटर्स की संख्या 25.6 प्रतिशत जबकि उपनगरों में 19.19 प्रतिशत है. साल 2017 के चुनाव में सभी दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलाकर कुल 360 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में थे. जबकि इस बार कुल 1700 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, और इनमें से 334 उम्मीदवार (करीब 19 प्रतिशत) मुस्लिम समुदाय से आते हैं.

बीएमसी चुनाव में सबसे अधिक मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM सबसे आगे रही. AIMIM ने 32 प्रत्याशी मैदान में उतारे जिसमें 25 मुस्लिम प्रत्याशी है. इसी तरह समाजवादी पार्टी के 70 उम्मीदवारों में से 50 प्रत्याशी मुस्लिम हैं और अजित पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी जमकर मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट बांटे, 94 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमे 23 मुस्लिम प्रत्याशी हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है जबकि शिवसेना के दोनों घटकों ने मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है. कांग्रेस पार्टी 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और इसमें से 33 मुस्लिम प्रत्याशी हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने बीएमसी चुनाव में 137 प्रत्याशी उतारे, लेकिन एक भी मुस्लिम प्रत्याशी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में नहीं है. जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने अपने 91 प्रत्याशियों में से 10 मुस्लिम समाज के लोगों को टिकट दिया, जबकि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना ने 163 उम्मीदवार उतारे और इसमें से 8 प्रत्याशी मुस्लिम हैं. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी बीएमसी चुनाव में 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और सिर्फ 2 मुस्लिम प्रत्याशियों (4%) को ही टिकट दिया है. राजनीतिक दलों के अलावा 334 में से 91 मुस्लिम प्रत्याशी बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इस तरह 45 उम्मीदवार पंजीकृत छोटे दलों से जबकि 198 राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय दलों से मैदान में हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m