अजय दुबे, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली जिले के दौरे पर हैं. यहां शिवराज सिंह ने रिश्वत के मामले में ऑन द स्पॉट फैसला सुनाया है. सीएम ने फैसला सुनाते हुए एक जनपद पंचायत सीईओ को हटा दिया.

इसे भी पढ़ें ः कौन हैं मुनमुन धामेचा…! मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी में आर्यन खान के साथ NCB ने किया है गिरफ्तार, जानिए क्या है इनका MP कनेक्शन

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जिले के चितरंगी पहुंचे हैं. जहां उन्होंने मंच से कहा कि जिला पंचायत सीईओ कहां हैं..? मेरे पास शिकायत आई है. जनपद पंचायत में वह राशि जो किस्त की डलती है, उसके अलावा भी कुछ मांग की जा रही है. इसका पता कर लीजिए. सीएम ने आगे कहा कि मैं जनपद पंचायत सीईओ को तत्काल प्रभाव से हटा रहा हूं. मेरे पास शिकायत आई है. उनकी जांच कीजिए.

इसे भी पढ़ें ः सरकारी सिस्टम से नाराज युवक ने तहसीलदार के सामने खाया जहर, हालत गंभीर

बता दें कि चितरंगी तहसील में शिवराज सिंह ने आज पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह के नाम पर महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया. जिसके बाद उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने चितरंगी विधायक अमर सिंह के मांग पर कई सौगातें दी.

इसे भी पढ़ें ः हैलो… मैं प्रभुराम चौधरी बोल रहा हूं! यहां स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉल पर मरीजों से पूछा हालचाल

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत पर उन्होंने चितरंगी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ हटाने के निर्देश दिए.