शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में ड्रग्स पकड़ाने के मामले में अब पुलिस ने जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। मामले में ड्रग पैडलर्स से पूछताछ और उनके मोबाइल के कान्टेक्ट नंबर व मिले चैट के आधार पर पुलिस अब तक पांच लोगों से पूछताछ कर चुकी है। अभी ड्रग्स खरीदने वाले 50 से ज्यादा ग्राहकों से पूछताछ होना बाकी है। इन ग्राहकों में कई बड़े उद्योगपति और रसूखदारों के नाम सामने आए हैं।

बताया जा रहा है कि पैडलर्स कोड वर्ड में ग्राहकों से बात किया करते थे। अपने ग्राहकों को ड्रग्स उपलब्ध कराने के लिए ये अपने वाट्सअप स्टेटस का सहारा लेते थे, उसमें ये महंगी चॉकलेट, ऊंची चाकलेट उपलब्ध है। जिस पर ग्राहक उनसे कान्टेक्ट करते थे। पैडलर्स और ग्राहकों के बीच कोडवर्ड में हुई बातचीत को समझने के लिए पुलिस को खासी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जेल में बंद दोनों पैडलर्स के अलावा कुछ और पैडलर्स के भी नाम सामने आए हैं। दोनों की गिरफ्तारी के बाद वे सभी अंडरग्राउंड हो चुके हैं। अब पुलिस की सिविल टीम अन्य जिलों में दबिश देकर इन्हें जल्दी गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि 2-3 दिनों के भीतर जल्दी ही कई बड़ी गिरफ्तारियां की जाएंगी। इसके साथ ही जेल में बंद दोनों आरोपियों से वापस पूछताछ के लिए पुलिस जल्दी ही दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।