लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित आयकर विभाग के मुख्यालय में फर्जी नौकरी स्कैम मामले में रोजाना बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. मामले में गिरफ्तार प्रियंका मिश्रा के तार कई बड़े अफसरों से जुड़ें हैं. प्रियंका के मोबाइल से दर्जनों बड़े अधिकारियों के नंबर मिले हैं.

मामले में पुलिस 2 महीनों की सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है. वहीं बैंक अकाउंट खंगालने पर 8 माह में 50 लाख का ट्रांजेक्शन मिला. पूरे मामले में संपर्क श्रीवास्तव नाम के अधिकारी का जिक्र भी है. प्रियंका CCTV में अधिकारियों के कमरे में जाती दिखी.

इसे भी पढ़ें: इनकम टैक्स में फर्जी नौकरी स्कैम का मामला, विभाग ने अब तक किसी अफसर पर नहीं लिया एक्शन

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग में रंगीन पार्टियां भी होती थीं. जिसमें विभाग के कई अफसर पार्टी में शामिल होते थे. इतना ही नहीं, इस रंगीन पार्टी का पूरा खर्च भी प्रियंका मिश्रा उठाती थी. यह भी बताया जा रहा है कि कई बड़े अधिकारी प्रियंका मिश्रा के सीधे संपर्क में थे.

इसे भी पढ़ें: इनकम टैक्स विभाग में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा, ऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर चल रही थी युवाओं से वसूली

गौरतलब है कि बीते रोज इनकम टैक्स विभाग में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा का मामले का खुलासा हुआ था. इनकम टैक्स लखनऊ ऑफिस में नौकरी दिलाने का फर्जी रैकेट चल रहा था. घूस लेकर ऑफिस में फर्जी नौकरी बांटी जा रही थी. मामले में पुलिस ने प्रियंका समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: इनकम टैक्स विभाग में फर्जी नियुक्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई, महिला समेत 8 लोग गिरफ्तार

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक