पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। आदिवासी ब्लॉक मैनपुर मुख्यालय के हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीते मंगलवार को शाला नायिका अंजली ठाकुर के नेतृत्व में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर दीपक अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। इसमें उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल माधुरी नागेश, शिक्षिका लक्ष्मी देवांगन, खुशबु रानी साहू और शिक्षक महेश साहू पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन आज छात्राओं ने आरोप लगाया कि कलेक्ट्रेट में उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं किया गया।

छात्राओं ने रोते हुए बताया कि कलेक्टर सर ने उनके आवेदन को एक नजर देखने के बाद किनारे रख दिया और उनकी बात नहीं सुनी। उन्होंने यह भी कहा, “जितनी आपकी उम्र है, उतनी नौकरी कर चुका हूं।” इसके अलावा, छात्राओं ने प्रिंसिपल माधुरी नागेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैडम उन्हें अंदर बैठाकर शांति से मामला सुलझाने की बात कह रही थीं, जबकि वे दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रही थीं।

छात्राओं ने रो-रोकर बताई अपनी व्यथा

छात्राओं ने आरोपी टीचर के सामने रो-रोकर अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने बताया कि टीचर उन्हें अकेले में मिलने के लिए बुलाते हैं और मारने के बहाने बैड टच करते हैं, जबकि बच्चों को मारने की सख्त मनाही है। जब स्कूल में हो रही घटना की खबर नगर के बाहर फैली, तो शाला विकास समिति के अध्यक्ष योगेश शर्मा समेत स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा शांत कराने की कोशिश की। योगेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही पालक, बालक और समस्त स्टाफ के साथ संयुक्त बैठक कर सकारात्मक हल निकाला जाएगा।

DEO ने बैड टच के आरोपों को नकारा

मामले में डीईओ ए.के. सारस्वत ने कहा कि छात्राओं की शिकायत पर जांच टीम गठित की गई है, जो कल स्कूल जाकर जांच करेगी। हालांकि, जिला अधिकारी ने शिक्षक पर लगाए गए बैड टच के आरोपों को नकार दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H