रायपुर- नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने 10 लोगों की गवाही के लिए नोटिस जारी की है. नोटिस में 11 से 15 फरवरी के बीच कोर्ट में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने कहा गया है.

इसकी पुष्टि ईओडब्ल्यू एसपी कल्याण एलेसेला ने की है. एसपी ने कहा कि भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत पूछताछ के लिए अनुमति ली गई है. इन सभी का बयान दर्ज होगा.

इनको जारी हुई नोटिस-

1.सुजीत कुमार श्रीवास्तव

  1. हरीश गोलछा
  2. एम राजुराव
  3. संदीप
  4. सुधीर कुमार
  5. विकास जैन
  6. रफीक मेमन
  7. हरेंद्र यादव
  8. मो. गुलाब चौहान
  9. विजय कुमार साधवानी