नई दिल्ली। भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (एक्यूआईएस) ने पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला लेने के लिए दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में ‘आत्मघाती बम विस्फोट’ करने की चेतावनी जारी की है. एक्यूआईएस ने एक धमकी भरा पत्र जारी किया. इसमें लिखा गया है कि भगवा आतंकवादियों को अब दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए. वे न तो अपने घरों में और न ही अपनी किलेबंद सैन्य छावनियों में शरण ले पाएंगे. इसने कहा कि दुनियाभर के मुसलमानों के दिलों से खून बह रहा है और वे बदला और प्रतिशोध की भावना से भरे हुए हैं.
नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी ने निलंबित कर दिया था. नूपुर शर्मा के विवादित बयान से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोहराम मचा हुआ है. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सऊदी अरब, यूएई, कतर, कुवैत, बहरीन, इंडोनेशिया और ईरान समेत कई मुस्लिम देशों के साथ-साथ इस्लामी सहयोग संगठन ने उनके बयानों का विरोध किया है और माफी की मांग की है. एक्यूआईएस की ओर से दी गई धमकी के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: मंगोलपुरी इलाके में एक बार फिर चला बुलडोजर, शांति दिखे लोग, कुछ ने दस्ते को देख खुद हटा लिया अतिक्रमण
नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने मुहैया कराई है सुरक्षा
भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है. उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसे लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी. भाजपा की पूर्व प्रवक्ता ने 27 मई को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत स्पेशल सेल पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक