नई दिल्ली- छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक पहले कांग्रेस से जुड़े एक स्टिंग आपरेशन ने सनसनी फैला दी है. नेशनल न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ ने इस पूरे मामला का खुलासा किया है. टाइम्स नाऊ में चले स्टिंग में कथित तौर पर कांग्रेस की दो सीट के बदले अपनी ही पार्टी के एक अन्य नेता की सीडी को लेकर सौदेबाजी की जा रही है. हालांकि चैनल ने इस पूरे स्टिंग में किसी भी नेता का नाम नहीं लिया है.

न्यूज चैनल में दिखाये गए स्टिंग में चेहरा स्पष्ट नहीं है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस से जुड़े यह किसी बड़े नेता का स्टिंग है. टाइम्स नाऊ चैनल ने इस स्टिंग को दिखाकर कई अहम सवाल भी खड़े किये हैं. न्यूज चैनल पर दिखाए गए स्टिंग के पहले भी कांग्रेस में इस बात को लेकर जमकर चर्चा चल रही थी कि बड़े नेता की सीडी सामने आने वाली है, जिसमें सीटों को लेकर कथित तौर पर सौदेबाजी की जा रही है.

राजनांदगांव जिले की दो सीटों को लेकर सौदेबाजी

न्यूज चैनल पर दिखाए गए वीडियो के बाद LALLURAM.COM ने पूरे मामले की पड़ताल की, तो कई अहम खुलासे भी हुए. कथित स्टिंग लल्लूराम डाॅट काम के पास भी मौजूद हैं, जिसमे राजनांदगांव जिले की दो विधानसभा सीट खुज्जी और डोंगरगढ़ को लेकर सौदेबाजी की जा रही है. स्टिंग में जिन दो व्यक्तियों को दिखाया गया है, उनके बीच इस बात को लेकर संवाद किया जा रहा है कि दोनों ही सीटों के ऐवज में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी से जुड़ी सीडी मिलने की बात कही जा रही है. इस संवाद में डोंगरगढ़ विधानसभा सीट के लिए मेश्राम की जगह कविता वासनिक के नाम का जिक्र किया जा रहा है. तो वहीं खुज्जी विधानसभा सीट में कांग्रेस की ओर से राजकुमारी सिन्हा और अलाली यादव का नाम लिया जा रहा है. स्टिंग में नजर आ रहे दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति प्रदेश कांग्रेस के एक बड़े नेता से चर्चा कर रहे हैं.

स्टिंग के बाद सियासी हलचलें बढ़ी

स्टिंग के सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि चैनल पर क्या दिखाया गया है. मैंने नहीं देखा है. स्टिंग में जो बातें बताई जा रही है उसे सुनकर हमारा यह कहना है कि यह पूरी तरह से तथ्यहीन, झूठा और बेबुनियाद है. इसे लेकर पूरी बात मैं कल करूंगा.

इधर बीजेपी प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. कांग्रेस में ऐसी सीडी आती रही है. छत्तीसगढ़ की राजनीति में ऐसी सीडी की कोई जगह नहीं है. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. तथ्य क्या है यह सामने आनी चाहिए।

देखे वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9GbTk3tmUXE[/embedyt]