चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग– दुर्ग लोकसभा में आज एक बेरोजगार प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. भिलाई वैशाली नगर विधानसभा के निवासी अली हुसैन सिद्दकी ने बताया कि वह 35 साल के है और बाकी सभी प्रत्याशियों से अधिक शिक्षित है. सांसद और विधायक का पद जब रिक्त होता तो उनके लिए उन्होंने नियम बनाकर रखा है कि 6 महीने में वो पद भर दिया जाए, लेकिन देश और राज्य में बेरोजगारों के लिए कई पद है, उन्हें जल्द से जल्द भरने का कोई नियम नहीं बनाया गया है. वहीं उनकी उम्र सीमा अब रोजगार के लिए आवेदन भरने के पार हो चुकी है.

नेताओं के लिए चुनाव लड़ने की कोई उम्र सीमा भी नहीं है. ऐसे में भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला लिया. जिसके लिए जनता से सहयोग मांग कर राशि इकट्ठा की और सांसद बनने के बाद जिस तरह 5 साल के कार्यकाल के बाद आजीवन पेंशन मिलता है तो वे भी सांसद बनकर अपनी बेरोजगारी मिटाना चाहते हैं.

अली हुसैन सिद्दकी का कहना है कि अच्छे लोग राजनीति में आना नहीं चाहते, इसीलिए भ्रष्ट लोग राजकर रहे हैं. जब तक युवा और अच्छे लोग आगे नहीं आएंगे स्वच्छ और सुचिता की राजनीति नहीं हो पाएगी. राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी केवल चुनाव चिन्ह के दम पर राज कर रहे हैं. अगर उनका चिन्ह हटाकर सामान्य चिन्ह वितरित किया जाए तो वो भी मेरे समतुल्य होंगे. वहीं उन्होंने क्षेत्र की जनता व शिक्षित बेरोजगारों से अपील करते हुए कहा कि जनता के बीच मे मैं पढ़ा लिखा हूं. योग्य व गरीब प्रत्याशी हूं. जनता मुझे सांसद बनाकर रोजगार दें, ताकि मैं देश व प्रदेश के बेरोजगारों के लिए संसद जाकर काम कर सकूं.