दिल्ली. ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस Flipkart ने कोरोना महामारी के बीच देश भर में पिछले तीन महीनों में 23,000 लोगों को नौकरी पर रखा है. Flipkart के मुताबिक मार्च से मई 2021 में उसने डिलीवरी एग्जीक्यूटिव सहित अपनी सप्लाई चेन में विभिन्न क्षमताओं में देश भर में 23,000 लोगों को काम पर रखा है. कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि देश भर में ई-कॉमर्स सेवाओं की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ये हायरिंग की गई थी.
इस कारण हुआ सप्लाई चेन में इजाफा
Flipkart में सप्लाई चेन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हेमंत बद्री बताते हैं कि, लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घरों में ही रह रहे हैं इस वजह से देश भर में ई-कॉमर्स सेवाओं की डिमांड में इजाफा हुआ है और इसी कारण हमारी सप्लाई चेन भी बढ़ी है, जिससे हजारों रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ग्राउंड में ऐसा क्या हुआ की शरमा गए Virat Kohli, खुद ही शेयर किया Video…
हेमंत बद्री ये भी कहते हैं कि, “ट्रेनिंग समय की अवधि के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नए कर्मचारियों को हमारी हेल्थकेयर और वेलनेस पहल के साथ कवर किया जाएगा.”
इसे भी पढ़ें- Bank Holiday : जून माह में 9 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखिए पूरी लिस्ट…
ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चला रही कंपनी
कंपनी ने एक बयान में ये भी कहा है कि वह सप्लाई चेन के लिए डायरेक्ट हायर करने हेतु ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चला रही है. ये भी कहा गया है कि क्लासरूम और डिजिटल ट्रेनिंग के मिश्रण के माध्यम से सप्लाई चेन मैनेजमेंट द्वारा उनकी समझ को बढ़ाते हुए, ये ट्रेनिंग व्हाट्सएप, ज़ूम और हैंगआउट जैसे मोबाइल एप्लिकेशन के साथ-साथ Flipkart के अपने लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से किए जा रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें