लोकेश साहू, धमतरी। कोरोना संकट काल में संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए सरकार से लेकर प्रशासनिक अमला सहित हर कोई अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है. इन्हीं में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपना फर्ज निभाने के साथ ही मानवता की मिसाल पेश कर समाज में एक अलग पहचान बना रहे हैं. जिले के नक्सल क्षेत्र में तैनात नगरी थाना प्रभारी एन एस ठाकुर और बोराई थाना प्रभारी एन एस मंडावी भी अपनी उदारता के कारण क्षेत्रवासियों के दिल में खास मुकाम बना चुके हैं. दरअसल लॉकडाउन के बीच पुलिस के ये अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने के साथ ही चेकपोस्ट पर तैनात रहकर लोगों को नियमोँ का पालन करने समझाईश दे रहे हैं. जिसका व्यापक असर भी देखने को मिला है. थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं के खर्च से जरूरतमंदों को खाने पीने की चीजों के अलावा अन्य जरूरी सामान मुहैय्या कराया जा रहा है. ताकि उन्हें थोड़ी राहत मिल सके.

इसी बीच नगरी थाना प्रभारी एन एस ठाकुर जब ग्राम पंचायत फरसियां के आश्रित ग्राम चन्दनबाहरा पहुँचे. तो पहली बार किसी पुलिस अधिकारी को अपने बीच पाकर कमार जनजाति के लोग गदगद हो गए. थाना प्रभारी से राहत के सामान पाकर बच्चों के चेहरे भी खिल उठे. राहत सामग्री वितरण के दौरान फरसियां सरपंच सुषमा तारम भी मौजूद रही. इसी तरह बोरई थाना प्रभारी एन एस मंडावी भी लोगों का सहयोग कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं. हाल ही में ओड़ीसा से यूपी के लिए पैदल निकले युवकों को बोरई चेकपोस्ट में रोककर भोजन कराया. इसके बाद उनके लिये वाहन की व्यवस्था कर आगे के लिए रवाना किया. रविवार की शाम भी ओड़ीसा से झारखंड जाने पैदल निकले 13 युवक को भी बोराई में भोजन कराने के बाद पिकअप वाहन से रायपुर के लिए रवाना किया. पुलिसिंग के साथ लोगोँ के सहयोग के लिए आगे आकर मानवता की मिसाल पेश कर रहे थाना प्रभारियों की जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र वासियों द्वारा खूब सराहना की जा रही है.