बलरामपुर. भारतीय जनता पार्टी संगठन ने बलरामपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है. भाजपा संगठन ने शनिवार को अपने 5 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. गौरतलब है कि पांचों नेता पार्टी में प्रमुख जिम्मेदारी निभा रहे थे.

भारतीय जनता पार्टी संगठन ने जिला महामंत्री अनूप तिवारी, जिला पंचायत सदस्य और भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव को निष्कासित किया है. जिला पंचायत सदस्य और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विनय सिंह पैकरा को रामानुजगंज से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध चुनाव लड़ने के कारण निलंबित किया है. इसके साथ ही रामानुजगंज के मंडल अध्यक्ष लल्लन यादव, बलरामपुर अध्यक्ष दीनानाथ यादव को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है.

भाजपा ने निलंबन आदेश में लिखा है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध प्रचार-प्रसार करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है. यह पार्टी अनुशासन भंग करने का गंभीर कृत्य है. इस वजह से पार्टी जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने  धरमलाल कौशिक ने इस आरोप में आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

आपको बता दें कि भाजपा ने शुक्रवार को 11 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित किया था. सभी पर पार्टी विरोध में प्रचार करने का आरोप था. और फिर शनिवार को 5 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.