हरदा। कोरोना संक्रमति मरीजों के परिजन द्वारा अस्पताल में हंगामा करने का मामला थम नहीं रहा है. मध्यप्रदेश के हरदा जिला अस्पताल में कोविड वार्ड में प्रवेश को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया. परिजनों ने न सिर्फ डाक्टरों से बदतमीजी की बल्कि एंबुलेंस में भी तोडफ़ोड़ कर दी. इससे नाराज डाक्टरों ने अस्पताल प्रबंधन को काम बंद की चेतावनी दे डाली. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ. पुलिस ने हंगामा करने वाले व्यक्ति को थाने भिजवा दिया.
परिजन कोविड़ वार्ड में जाने की जिद कर रहे थे
जानकारी के अनुसार मरीज के परिजन कोविड़ वार्ड में जाने की जिद कर रहे थे. जिसे स्टॅाफ ने बाहर ही रोक दिया गया. इससे आक्रोशित परिजनों ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर पर हाथ उठा दिया और झूमा झटकी भी कर दी. इसके बाद डॉक्टरों ने काम बंद करने का मौखिक ऐलान कर दिया. सूचना के थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया. इसी दौरान हंगामा कर रहे एक परिजन ने 108 एम्बुलेंस का कांच भी तोड़ दिया. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण चढ़ोकर ने बताया कि हंगामा कर रहे अटेंडर को थाने भिजवा दिया है.
बताया जाता है कि हंगामे के दौरान कलेक्टर संजय कुमार गुप्ता, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल, एसडीएम श्रुति अग्रवाल भी जिला अस्पताल में मौजूद थे.
वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ शिरीष रघुवंशी ने बताया कि डॉक्टर आगे की रणनीति तय करेंगे. परिजनों ने बदतमीजी की है. इस तरह की घटनाओं से डाक्टरों का मनोबल गिरता है. वे दिनरात एक कर मरीजों की सेवाएं कर रहे हैं. ऐसी हरकतों से वे भी निराश हो जाते हैं. डॉक्टरों ने मौखिक रूप से काम बंद की चेतावनी दी है.