प्रयागराज. बिजली विभाग की एक महिला कर्मचारी ने सहकर्मी पर गंभीर आरोप लगाया है. दोनों कर्मचारी जार्जटाउन इलाके के दफ्तर में कार्यरत हैं. महिला ने अफसरों पर शिकायतों की अनदेखी का भी आरोप लगाया है. जार्जटाउन पुलिस केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

पीड़िता का आरोप है कि सहकर्मी ने उससे अश्लील हरकत की. पीड़िता गैरजनपद की रहने वाली है और विद्युत नगरीय निर्माण खंड प्रथम कार्यालय में तैनात है. उसका आरोप है कि सहकर्मी जीतेंद्र कुमार निवासी फतेहपुर आते-जाते उसका हाथ पकड़कर खींचता है. साथ ही गलत तरीके से हाथ लगाता है. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है.

इसे भी पढ़ें – रात में सोते समय युवक ने पत्नी का दबाया गला, जान बचाकर भागी महिला, लगाया ये आरोप…

पीड़ित महिला के अनुसार 10 नवंबर की शाम 4.30 बजे वह टॉयलेट गई थी. तभी वह आया और खींचतान करते हुए उससे जबरदस्ती करने लगा. वह किसी तरह से शोर मचाकर वहां से भागी और तब जाकर उसकी जान बच सकी. पीड़िता ने जार्जटाउन थाने में तहरीर दी.