रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण के लिए 8 जिलों के 18 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरु हो गया है. धुर नक्सल इलाकों में मतदान करने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह भी दिख रहा है. कुछ विधानसभा में सुबह 7 औऱ कुछ में 8 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. चाहे वो महिलाएं हो, पुरुष हो या फिर युवा वोटर हो सभी जो कभी नक्सलियों के डर से घर के बाहर निकलने के लिए कतराते थे आज वो अपने मत का प्रयोग करने के लिए आगे बढ़ रहे है. जिससे मतदान का प्रतिशत में बढ़ता दिखाई दे रहा है. रायपुर में निर्वाचन आयोग इन सब का वेब मॉनिटरिंग के माध्यम से बूथों पर नज़र बनाए रखे हैं. निर्वाचन आयोग कार्यालय में lcd के द्वारा पोलिंग बूथों पर नज़र रखा गया है.

दंतेवाड़ा विधानसभा में अब तक इतने प्रतिशत वोट

दंतेवाड़ा विधानसभा में सुबह 10 बजे तक 14% तक मतदान हो चुका है. उसके बाद मतदाताओं की कतार लगातार बढ़ती जा रही है. सुबह के वक्त मतदान की धीमी रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा था कि पिछले चुनावों की तरह इस बार भी नक्सलियों के डर से लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे. इसके लिए अंदरूनी इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच अब तक शांति पूर्ण मतदान जारी है. इस विधानसभा में कुल एक लाख 87 हजार 641 मतदाता हैं, इनमें 89 हजार 591 पुरूष एवं 98 हजार 50 महिला मतदाता शामिल है.

कांकेर विधानसभा में अब तक इतने प्रतिशत वोट

कांकेर विधानसभा में भी नक्सली धमकी से मतदाता बेअसर दिखाई दे रहे हैं. अतिसंवेदनशील दुर्गूकोंदल के हिलचुर मतदान केंद्र में पहले एक घण्टे में 58 लोगों ने वोट का प्रयोग कर 13% मतदान हो चुका है. तहसीलदार प्रियंका देवांगन ने उम्मीद जता रही हैं कि इस बार रिकॉर्ड मतदान होगी. कांकेर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 69 हजार 877 मतदाता है.

राजनांदगांव विधानसभा में अब तक इतने प्रतिशत वोट

राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र और मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के सुबह से अब तक 10 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इलाके में पुलिस फोर्स के सुरक्षा व्यवस्था के मतदान बीच चल रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 97 हजार 480 मतदाता है, इनमें 97 हजार 597 पुरूष, 99 हजार 879 महिला और चार तृतीय लिंग के मतदाता है.

यहा हुआ अब तक इतने प्रतिशत मतदान

  • बीजापुर में 2.41%
  • नारायणपुर में 4.36%
  • अंतागढ़ में 8.30%,
  • कांकेर में 13%
  • दंतेवाड़ा में 14%
  • बस्तर में 7 %
  • खैरागढ़ में 21%
  • मोहला- मानपुर में 10%
  • केशकाल में 14%
  • कोंडागांव में 16%
  • भानुप्रतापपुर में 9%
  • कोंटा में 7% मतदान हुआ है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू का बयान

EVM मशीन में परेशानी और खराबी पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि किसी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं केबल हिलने से कुछ देर तक समस्या हुई थी. अब सभी मशीनी अपडेट हो गई हैं. बैक अप के साथ भी टीमें तैयार है. मतदान के प्रतिशत पर उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर 20 से 13 % तक मतदान चुका है. उन्होंने कहा कि वेब मॉनिटरिंग के माध्यम से बूथों पर नज़र रख रहे हैं. निर्वाचन आयोग कार्यालय में lcd के द्वारा पोलिंग बूथों पर नज़र रखा गया है.

प्रथम चरण में अब तक हुआ 15% मतदान

निर्वाचन आयोग ने बताया कि बस्तर के अन्दरूनी इलाकों में 20 % तक मतदान हो चुका है. प्रथम चरण में हो रहे मतदान के दौरान 31 ईवीएम और 51 व्हीव्हीपैट तकनीकी कारणों से काम नहीं करने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इन ईवीएम मशीनों और व्हीव्हीपैट को रिप्लेस के दिया गया है. वहीं प्रथम चरण में अब तक ओवरऑल 15% मतदान हो गया है.