देहरादून. पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की शपथ ली. पहली प्रेस कांफ्रेंस में सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि नौजवानों को रोजगार से जोड़ेंगे. कोरोना काल में पर्यटन को नुकसान हुआ. पहले उस नुकसान की भरपाई करनी है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य की समस्याओं को अच्छे से जानता हूं. कोई भी विधायक नाराज नहीं था. सब अफवाह है. अनुभवी लोगों के साथ मिलकर काम करूंगा. नौजवानों को रोजगार देना मुख्य लक्ष्य है. युवाओं को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं. उन उम्मीदों पर खरा उतरना है.
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिलाई शपथ
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने नौजवानों को रोजगार से जोड़ने की बात कही है.