शब्बीर अहमद, भोपाल। विदिशा जिले के गंजबासौदा हादसा मामले में कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि मृतक परिवार को मिले मुआवजे के चेक को बैंक ने लौटा दिया है। मामले में कांग्रेस ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

उधर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने चेक वापस लौटाए जाने पर अनभिज्ञता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

आपको बता दें गंजबसौदा के लाल पठार में पानी भरने गया एक नाबालिग कुएं में गिर गया था। नाबालिग को बचाने के लिए पहुंचे लोग भी कुआं धसकने से अंदर गिर गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के रेस्क्यू अभियान में तकरीबन 19 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था लेकिन हादसे में 11 लोगों को बचाया नहीं जा सका। मामले में सरकार ने मृतक परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया था।

इसे भी पढ़ें ः इंदौर गोलीकांड मामले में 1 और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 हो चुके हैं गिरफ्तार, 7 की तलाश जारी