महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 महानगरपालिका की वोटिंग के बीच उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण को निशाने पर लिया है। संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि लुंगीवाले बीजेपी अध्यक्ष छाती पर कमल का फूल लगाकर वोट डालने गए। क्या चुनाव आयोग सो रहा है या फिर बिक गया है। संजय राउत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने गुरुवार सुबह डोंबिवली में एक मतदान केंद्र पर परिवार के साथ वोट डाला था। तस्वीरों और वीडियो में रवींद्र चव्हाण सीने पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह को लगाए हुए हैं।
महानगरपालिका चुनावों की वोटिंग के बीच आदर्श आचार संहिता तोड़ने को लेकर राजनीति गरमा गई है। उद्धव ठाकरे के करीबी नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण पर बड़ा हमला बोला है। राउत ने कहा है कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए चव्हाण पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में तमिलनाडु बीजेपी नेता अन्नमलाई के यह कहने पर कि मुंबई महाराष्ट्र का शहर नहीं बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय शहर है पर विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद राज ठाकरे ने लुंगी वालों को सबक सिखाने की बात कही थी। इसके बाद जब रवींद्र चव्हाण लुंगी पहने दिखे थे तो ठाकरे ब्रदर्स की तरफ से हमला किया गया था। तब रवींद्र चव्हाण ने कहा था कि उन्हें लुंगी इसलिए पहनी क्योंकि उन्हें चोट लग गई थी। चव्हाण वोट डालने भी लुंगी पहनकर ही गए।
संजय राउत ने एक्स पर लिखा है कि क्या चुनाव आयोग सो रहा है या बिक गया है? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र लुंगीवाले सीने पर कमल का फूल लगाकर वोट डालने गए। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी? वे मुख्यमंत्री को पीटने की भाषा इस्तेमाल करते हैं। जाओ, उन्हें पीटो। इस पूरे विवाद पर अभी रवींद्र चव्हाण की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इससे पहले जब लुंगी विवाद पर राउत ने चव्हाण पर हमला बोला था तो चव्हाण ने पलटवार किया था।


