नई दिल्ली। हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो संप्रदाय के बीच जमकर हिंसा का खेल खेला गया. इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मी और एक स्थानीय समेत 9 लोग घायल हो गए थे. दोनों समुदायों के बीच हिंसा के दौरान जमकर पत्थरबाजी और आगजनी हुई. इधर जिस व्यक्ति पर पुलिस सबसे ज्यादा भरोसा कर रही थी, उसे मददगार बनाकर घूम रही थी और लोगों को शांत करने में उसका साथ ले रही थी, वही मुख्य साजिशकर्ता निकला है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता तबरेज खान समेत तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तबरेज का नाम दिल्ली दंगो में भी सामने आया था. वह शाहीन बाग में भी आजाद चौक से बसें भर-भर के लेकर गया था और जाफराबाद में भी भीड़ इसी ने इकठ्ठा की थी. हालांकि, पुलिस ने केस मजबूत करने के लिए इसे गवाह बना लिया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के शाहीन बाग में पहुंचा बुलडोजर, स्थानीय लोगों ने किया विरोध, महिला प्रदर्शनकारियों को लिया गया हिरासत में

पुलिस को शक न हो, इसके लिए हमेशा अधिकारियों के साथ आता था नजर

गौरतलब है कि तबरेज हिंसा के बाद अधिकतर पुलिसकर्मियों के साथ दिखाई देता था, ताकि उस पर पुलिस को शक न हो. वह हिंसा के बाद डीसीपी समेत तमाम आला अधिकारियों के इर्द-गिर्द ही दिखाई देता था. वह मंच से लेकर सड़क तक अक्सर इलाके की डीसीपी उषा रंगनानी के बगल में ही खड़ा या बैठा दिखाई देता था. यहां तक कि शांति कायम करने का दिखावा करते हुए उसने ही इलाके में तिरंगा यात्रा भी आयोजित की थी और पत्र लिखकर पुलिस से इसके लिए अनुमति भी हासिल कर ली थी. हालांकि कई वीडियो की जांच करने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि वो एक समुदाय के लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जहीर खान उर्फ ​​जलील (48) और अनाबुल उर्फ ​​शेख (32) को शुक्रवार को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया गया, वहीं तीसरे आरोपी तबरेज (40) को भी शनिवार को उसी इलाके से गिरफ्तार किया गया. झड़प के दिन से ही जहीर खान और अनाबुल दोनों फरार थे.

ये भी पढ़ें: राजस्थान की गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर लगा बलात्कार का आरोप, दिल्ली पुलिस ने मामला किया दर्ज

अब तक 3 नाबालिगों समेत 36 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि तबरेज पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का सदस्य था, लेकिन बाद में उसने कांग्रेस जॉइन कर ली थी. फिलहाल ये दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहा था. जहांगीरपुरी इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अब तक 3 नाबालिगों समेत 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 50 से अधिक मार्केट एसोसिएशन ने बाजार पुनर्विकास योजना का हिस्सा बनने के पहले फेज के लिए किया आवेदन