शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र से चाकूबाजी कर लूट का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने ट्रक के हेल्फर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हालांकि वारदात के बाद पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बता दें कि, गोंदवारा इलाके में चाकूबाजी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बदमाशों ने ट्रक हेल्फर को चाकू मार दिया. घटना में हेल्फर के कूल्हे के पास गंभीर चोट आई है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार, ट्रक हेल्फर गोंदवारा स्थित गोडाउन में माल खाली कराने आया था. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने चाकूबाजी कर लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक