सत्या राजपूत, रायपुर. प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को देखते हुए एहतियात बरता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. जानकारी के अनुसार 1 माह में विदेश से 1300 यात्री रायपुर लौटे हैं. जिनमें से 800 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. वहीं 200 लोग लापता हैं. जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है.
CMHO डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि विदेश से 1 माह में 1300 यात्री रायपुर लौटे हैं. जिनमें से 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक 800 से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. वहीं 300 लोग होम क्वारंटाइन में हैं. 200 लोग लापता हैं, जिन्होंने गलत पता और गलत नंबर नोट करवाया है. जिनकी खोजबीन नगर निगम कर रही है. जल्द ही लापता लोगों को खोज लिया जाएगा.
इसके अलावा डॉक्टर मीरा ने यह भी बताया कि 700 से ज्यादा लोगों के सैंपल ओमीक्रॉन जांच के लिए भेजे गए हैं. प्रदेश के लिए राहत की बात तो यह है कि अब तक ओमीक्रॉन के एक भी केस नहीं मिले हैं.