नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण चिंताजनक स्थिति की ओर लगातार तेजी से बढ़ते ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जो आंकड़े जारी किये गए उसके मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के सर्वाधिक 69,652 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मरीजों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28 लाख 36 हजार 925 हो गई है। वहीं 977 लोगों की मौत हुई। इन मौतों को मिलाकर देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53,866 हो गया है। इसके साथ ही देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, देश में अब तक कोरोना की चपेट में आने वाले 20 लाख 96 हजार 664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ।
देश में कोरोना को 28 लाख का आंकड़ा पार करने में महज 203 दिन ही लगे। कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी के पीछे टेस्ट की संख्या बढ़ने को माना जा रहा है। ICMR के अनुसार 19 अगस्त को देश में सबसे ज्यादा 9 लाख 18 हजार 470 लोगों की कोरोना की जांच की गई। वहीं 19 अगस्त तक कुल 3 करोड़ 26 लाख 61 हजार 252 लोगों के सैंपल लिये गए हैं।