नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 58 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि कल के मुकाबले कोरोना के कम मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,58,089 नए मामले आए वहीं 1,51,740 स्वस्थ हुए। जबकि385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो देश में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 8209 हो गए हैं।
इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16,56,341 हो गई है। वहीं अब तक 3,52,37,461 लोग इसे मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से देश में अब तक 4,86,451 मौतें हो चुकी है।