जांजगीर-चांपा– जिले के आदर्श ग्राम सिवनी में शासकीय शराब दुकान में निर्धारित मूल्य से अधिक में शराब बेचने का मामला सामने आया है. जिला प्रशासन ने होली त्योहार के दिन को शुष्क दिवस घोषित किया है, जिसके कारण होली के एक दिन पहले शराब की दुकानों में शराब प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं शराब की मांग को देखते हुए शासकीय शराब दुकान के विक्रेता भी मौके का फायदा उठाने से नहीं चूक रहे.

प्रत्येक शराब की बोतल में 20 से 50 रुपए तक अधिक लेकर शराब बेचा जा रहा है. शासकीय शराब दुकान में लूट मची हुई. शराब प्रेमियों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं इस हंगामे की खबर क्षेत्र के अधिकारियों को दी गई है जो कार्यवाही की बात कर रहे हैं.

180 रुपए के देशी बोतल को 200 रुपए में बेजा गया. और बिल भी नहीं दिया. जब बिल मांगी गई तो कर्मचारी ने धमकी दी कि लेने आए हो ते लो नहीं तो चलो जाओ. मजबूरी में लोगों को ज्यादा कीमत पर शराब खरीदनी पड़ी.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर चुनावी फंड के लिए अधिक दर पर शराब बेचने का आरोप लगाया था. इस आरोप पर कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा था कि हमने तो फ्री नंबर जारी किया है. इस पर आए शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है. वहीं प्रदेशभर के शराब दुकानों में ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की थी. इस दौरान एक दुकान पर जुर्माना भी लगाया गया था. दस कर्मचारियों को नौकरी बर्खास्त किया था.

सरकारी की कार्रवाई के बाद भी अधिक दर पर शराब बिक्री रूक नहीं रही. ग्राहकों के शिकायत करने पर कर्मचारियों द्वारा धमकी दी जाती है.