रायपुर– छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस-युवाओं से संवाद कर बजट पर राय मांगेगी. हर ज़िला मुख्यालय में बजट संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

युवाओं से बात कर छत्तीसगढ़ के युवाओं की बात को, बजट के लिए दिए गए सुझाव को बजट में शामिल करने की मांग छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर की जायेंगी. नए मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जोड़ने के लिए मुहिम शुरू कर प्रोजेक्ट शक्ति से जोड़ा जाएगा. मैं भी बेरोज़गार अभियान कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के युवा साथियों को रोज़गार से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत करेगी. युवा कांग्रेस का ब्लाक स्तर तक गठन किया जाएगा.

4 फ़रवरी को मोदी सरकार की विफलताओं, जुमलेबाज़ी, झूठे वादों एवं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा एक महीने में आमजन के हित में किए गए महत्वपूर्ण फ़ैसले को नुक्कड़ सभाओं के ज़रिए जनता तक पहुंचाया जाएगा. आगामी लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर 10 यूथ की तैनाती की जाएगी. आज की महत्वपूर्ण बैठक में प्रभारी महामंत्री गिरीश देवगान, मोर्चा प्रकोष्ठ प्रभारी, मीडिया विभाग के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दव्य पूर्ण चंद कोको पाढ़ी, महेंद्र गंगोत्री, प्रदेश महासचिव, कार्यालय प्रभारी अशरफ़ हुसैन, प्रदेश महासचिव सुबोध हरितवाल उपस्थित थे.