रायपुर। मध्य प्रदेश लोकसभा में वोटों की गिनती चल रही है. यहां स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ा सुरक्षा पहरा है. बीजेपी 29 में से 28 सीटों पर काबिज होती नजर आ रही है. बीजेपी को विधानसभा में मिली हार ने उसे नई ऊर्जा दी है. सुबह से जारी 3 बजे तक का रुझान है. 2014 लोकसभा की बात करें तो उसके मुकाबले बीजेपी ने एक सीट पर बढ़त बनाई है.
एग्जिट पोल में बीजेपी को 24 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं 2014 में पार्टी को 27 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस को इस बार 5 सीटें मिल सकती हैं, जबकि 2014 में 2 सीटें मिली थी. सी-वोटर ने भी बीजेपी को 24 सीटों का अनुमान जताया है और कांग्रेस को 5 सीटें मिल सकती है.
कांग्रेस + 1
छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्य़ाशी नुकुल कुमार नाथ 37 हजार 706 वोटों से आगे हैं.
बीजेपी + 28
इन्दौर से बीजेपी प्रत्य़ाशी शंकर लालवानी 4 लाख 40 हजार 567 वोटों से आगे हैं.
उज्जैन से बीजेपी प्रत्य़ाशी अमिल फिरोजिया 3 लाख 54 हजार 82 वोटों से आगे हैं.
खंडवा से बीजेपी प्रत्य़ाशी नंद कुमार सिंह चौहान 2 लाख 26 हजार 846 वोटों से आगे हैं.
खजुराहो से बीजेपी प्रत्य़ाशी विष्णु दत्त शर्मा 4 लाख 43 हजार 74 वोटों से आगे है.
खरगोन से बीजेपी प्रत्य़ाशी गजेंद्र उमराव सिंह 2 लाख 1 हजार 929 वोटों से आगे हैं.
गुना से बीजेपी प्रत्य़ाशी कृष्णपाल सिंह 1 लाख 87 हजार 73 वोटों से आगे है.
ग्वालियर से बीजेपी प्रत्य़ाशी विवेक नारायण 68 हजार 245 वोटों से आगे है.
जबलपुर से बीजेपी प्रत्य़ाशी राकेश सिंह 2 लाख 96 हजार 232 वोटों से आगे है.
टीकमगढ़ से बीजेपी प्रत्य़ाशी डॉ. विरेंद्र कुमार 2 लाख 91 हजार 103 वोटों से आगे हैं.
दमोह से बीजेपी प्रत्य़ाशी प्रहलाद सिंह पटेल 1 लाख 93 हजार 98 वोटों से आगे हैं.
देवास से बीजेपी प्रत्य़ाशी महेंद्र सिंह सोलंकी 3 लाख 15 हजार 600 वोटों से आगे हैं.
धार से बीजेपी प्रत्य़ाशी छत्रसिंह दरबार 1 लाख 93 हजार 15 वोटों से आगे है.
बालाघाट से बीजेपी प्रत्य़ाशी डॉ. धाल सिंह बघेल 1 लाख 11 हजार 722 वोटों से आगे है.
बेतूल से बीजेपी प्रत्य़ाशी दुर्गा दास 3 लाख हजार 14 हजार 860 वोटों से आगे है.
भिण्ड से बीजेपी प्रत्य़ाशी सांध्या राय 80 हजार 616 वोटों से आगे है.
भोपाल से बीजेपी प्रत्य़ाशी साध्वी प्रज्ञा सिंह 1 लाख 56 हजार 715 वोटों से आगे है.
मंदसौर से बीजेपी प्रत्य़ाशी सुधीर गुप्ता 22 लाख 2 हजार 22 वोटों से आगे हैं.
मण्डला से बीजेपी प्रत्य़ाशी फग्गन सिंह कुलस्ते 69 हजार 720 वोटों से आगे हैं.
मुरैना से बीजेपी प्रत्य़ाशी नरेंद्र सिंह तोमर 23 हजार 891 वोटों से आगे हैं.
रतलाम से बीजेपी प्रत्य़ाशी गुमन सिंह डोमर 1 लाख 57 हजार 65 वोटों से आगे हैं.
राजगढ़ से बीजेपी प्रत्य़ाशी रोडमल नागर 3 लाख 67 हजार 535 वोटों से आगे हैं.
रीवा से बीजेपी प्रत्य़ाशी जनार्धन मिश्रा 98 हजार 245 वोटों से आगे हैं.
विदिशा से बीजेपी प्रत्य़ाशी रमाकांत भार्गव 4 लाख 39 हजार 90 वोटों से आगे हैं.
शहडोल से बीजेपी प्रत्य़ाशी हिमाद्री सिंह 2 लाख 96 हजार 799 वोटों से आगे हैं.
सतना से बीजेपी प्रत्य़ाशी गणेश सिंह 1 लाख 26 हजार 114 वोटों से आगे हैं.
सागर से बीजेपी प्रत्य़ाशी राजबहादुर सिंह 2 लाख 32 हजार 752 वोटों से आगे हैं.
सीधी से बीजेपी प्रत्य़ाशी रीति पाठक 1 लाख 52 हजार 88 वोटों से आगे हैं.
होशंगाबाद से बीजेपी प्रत्य़ाशी उदय प्रताप सिंह 4 लाख 34 हजार 667 वोटों से आगे हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 29 में से बीजेपी को 27 सीटों पर जीत मिली थी और कांग्रेस मात्र दो सीटों पर चुनाव जीत पाई थी. कांग्रेस की ओर से कमलनाथ छिंदवाड़ा और ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से चुनाव जीते थे. इस बार कमलनाथ सीएम बन चुके हैं और अपनी सीट से अपने बेटे को चुनाव मैदान में उतारा है.