राजधानी के एक मदरसे में बच्चे को पीटने का मामला सामने आया है. पुलिस की दी गई सूचना के मुताबिक मदरसे में बच्चे को बांधकर पीटा गया. सामने आई तस्वीरों में भी बच्चे के शरीर में पिटाई के निशान दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उसके घर वालों ने पुलिस के आग्रह किया है कि वह इस मामले में कार्रवाई न करे. यहां तक कि घरवालों ने पुलिस से कहा कि उनके कहने पर ही मासूम की पिटाई की गई है.
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज के मदरसे में जिस बच्चे को बांधकर पीटा गया उसका नाम शाहबाज बताया जा रहा है. बच्चे के घरवालों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अजब गजब दलील दी. घरवालों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कहा कि इस मामले में कार्रवाई न की जाए. परिजनों ने कहा कि उनके कहने पर ही बच्चे को बांधकर पीटा गया. मासूम के परिजनों ने पुलिस से कहा कि वह मदरसा संचालक के खिलाफ कार्रवाई न करे. परिजनों ने यहां तक कहा कि उनका बेटा शैतान है, वह पढ़ाई नहीं करता है इसलिए ऐसा करने को कहा गया था.
इसे भी पढ़ें – मदरसे में मुफ्ती की काली करतूत : 11 साल के लड़के के साथ 19 बार की दरिंदगी, आरोपी फरार
वहीं, पुलिस ने एक दूसरे बच्चे राजू के परिजनों को सूचना दी. राजू बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र का रहने वाला है. शाहबाज के साथ राजू को भी कैद किया गया था. पुलिस ने परिजनों को कोतवाली बुलाया. मामला थाना गोसाईगंज के शिवलर गांव में स्थित मदरसे का बताया जा रहा है. बच्चे का कहना है कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है और मदरसे में अच्छा भी नहीं लगता है. उसने कहा कि एक बार वह भाग भी चुका है. उसने कहा, ”मेरा पढ़ने में मन नहीं लगा तो मैं शौचालय में जाकर छुप गया.”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक