लखनऊ. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. गुडंबा के अतरौली में शनिवार को एक विवाह समारोह में खाने में नमक ज्यादा होने की वजह से लड़की के घर वालों ने हलवाई गया प्रसाद को बेरहमी से पीटा. इसके बाद उसे खौलते तेल की कढ़ाई में फेंक दिया. गया प्रसाद को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गया प्रसाद के भाई ने लड़की के पिता और भाई समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
गया प्रसाद के भाई चंदर ने बताया कि वह इटौंजा के सवंशीपुर के रहने वाले हैं. शनिवार को गुडंबा के अतरौली में रहने वाले किशोरी की बेटी का विवाह था. विवाह में कैटरिंग का काम भाई गया प्रसाद कर रहा था. भाई पर घटिया खाना बनाने और चटनी जानबूझ कर गिराने का आरोप लगाकर लड़की के घर वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर भाई को पीटा.
इसे भी पढ़ें – UP Weather : मौसम ने फिर बदली करवट, प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश होने के आसार
वह बचाव में भागा तो सभी ने घेरकर पकड़ लिया और खौलते हुए तेल की कढ़ाही में फेंक दिया, जिससे वह करीब 70 फीसद झुलस गया. घटना की जानकारी पर भाई को क्षेत्र के अस्पताल ले जाया गया. इस बीच हमलावर भाग निकले. वहां से हालात नाजुक देख भाई को सिविल रेफर कर दिया गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक