निशा मसीह,रायगढ़. जिले में पुसौर ब्लॉक के ग्राम लारा में जल्द शुरू होने वाले एनटीपीसी पॉवर प्लांट में जमीनों के फर्जीवाड़े को लेकर पूर्व में की गई बड़ी गड़बड़ी के मामले में लगभग 39 करोड़ की राशि वसूलने की कार्रवाई तेज कर दी गई है. इसमें एक बार फिर से डेढ़ हजार से भी अधिक लोगों को नोटिस जारी करते हुए तय समय सीमा के भीतर राशि जमा करने के लिए कहा गया है.

जमीन मालिकों ने जमीनों के टुकड़ों की फर्जी रजिस्ट्री कराके मुआवजे लेने के मामले में करीब 39 करोड़ की राशि ग्राम लारा सहित आसपास के दर्जन गांव के लोगों ने ली थी. लेकिन जांच के बाद जमीनों के फर्जी रजिस्ट्री व फर्जी सीमांकन के बाद उनके अलग-अलग टुकड़ो में बांटकर मुआवजे की राशि लेने की बात सामने आने पर प्रशासन ने मुआवजे के गलत बंटवारे पर 39 करोड़ से भी अधिक की राशि वापस लेने की कार्रवाई शुरू की थी.

पहले भी इस मामले में फर्जीवाड़े में शामिल लोगों ने मुआवजे की राशि तत्काल वापस करने को कहा गया था. जिसमें से करीब 32 लोगों ने ही डेढ़ करोड़ की राशि वापस लौटाई थी और आज भी लगभग 37 करोड़ की राशि वापस नहीं हो पा रही है.

इस मामले में एसडीएम प्रकाश सर्वे ने बताया कि एक बार फिर से वसूली की कार्रवाई तेज करने के लिए मुआवजा लेने वालों को नोटिस जारी करते हुए राशि वापस करने को कहा है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस चेतावनी के बाद भी फर्जी मुआवजा लेने वाले अगर राशि नही वापस करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.