लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने बैठक में पार्टी के वरिष्ठ और जिम्मेदार लोगों को अपना माइंड सेट बताया. साथ ही जरुरी निर्देश भी दिए. मायावती ने निर्देश देते हुए कहा कि एनडीए और विपक्ष के इंडिया गठबंधन से दूरी रखें. गठबंधनों से दूरी बनाकर अपनी ताकत को मजबूत बनाएं.
मायावती ने कहा कि फेक न्यूज के प्रचार व प्रसार लगातार जारी है. ऐसे में हर स्तर पर सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. SC-ST के लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है. OBC समाज के लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है. आरक्षण की व्यवस्था संविधान में की गई है. इसको भी निष्क्रिय, निष्प्रभावी बनाने का प्रयास जारी है. बता दें कि BSP सुप्रीमो ने प्रदेश मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की.
इसे भी पढ़ें – UP Politics : बसपा के पदाधिकारियों के साथ मायावती की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा
इस दौरान ही उन्होंने कहा कि बसपा पार्टी पहले की तरह अपने आप को बहुत ज्यादा मजबूत बनाकर काम करेंगी. आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए मायावती ने कहा कि जब तक समाज और सरकार की गैरबराबरी वाली नीयत और नीति जारी रहेगी, तब तक आरक्षण का सही लाभ लोगों को नहीं मिल पाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक