सदफ हामिद, भोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee meeting) शुक्रवार को हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 की रणनीति तैयार की गई। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने अगले एक साल के कार्यकर्ताओं को दो टास्क दिए। प्रदेश कार्यसमिति बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में बिरसा मुंडा जयंती उत्सव का जिक्र, राष्ट्रीय गौरव दिवस का उल्लेख और कोरोना संकट को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की सराहना की गई। साथ ही वैक्सीनेशन महाअभियान की सराहना और वैक्सीन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में आने वाले समय में हिंदुस्तान का सबसे विकसित मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लोगों ने लिया। 

इसे भी पढ़ेः भोपाल जहर कांड की इनसाइड स्टोरीः सूदखोर ‘बबली आंटी’ के कर्ज में उलझकर परिवार ऋण के दलदल में फंसा, जहर कितना घातक है इसकी जांच के लिए पहले अपने दो कुत्तों को खिलाया फिर सभी ने ‘पिया जहर

बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar), राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary Kailash Vijayvargiya), केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल और फग्गनसिंह कुलस्ते मौजूद रहे।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। आगे के कार्यक्रम तय हुए। जमीनी स्तर तक जिम्मेदारी तय की गई। जिम्मेदारी का निर्वाहन किया जाएगा। बैठक के माध्यम से नई मजबूती प्रदान होगी।

इसे भी पढ़ेः भोपाल जहर कांडः इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की भी मौत, अबतक 2 ने गंवाई जान, अपने दो कुत्तों को भी जहर देकर मारा

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेश महासचिव रणदीप सिंह रावत (BJP state general secretary Randeep Singh Rawat) ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में बिरसा मुंडा जयंती उत्सव (Birsa Munda Jayanti Celebration) और राष्ट्रीय गौरव दिवस (national pride day) का उल्लेख किया गया। वहीं कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान (corona vaccination campaign) की सराहना की गई है। जबकि देशी वैक्सीन के लिए पीएम नेरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आभार किया गया। बिरसा मुंडा की जयंती पर किया बड़ा कार्यक्रम सबसे बड़ी उपलब्धि रही। टीकाकरण अभियान में भी कई अभियान चलाए कीर्तिमान रचे। मध्यप्रदेश देश में पांचवे नम्बर पर है। एमपी में 8 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लग चुके हैं।

इसे भी पढ़ेः आदिवासियों को साधने की कवायदः कांग्रेस संभाग स्तर पर लगाएगी ‘आदिवासी पंचायत’, मंडला-डिंडोरी से होगी शुरुआत

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के ज़रिए आपदा में अवसर ढूंढने के उत्कृष्ट काम किया

बीजेपी प्रदेश महासचिव रणदीप सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनेक काम किए गए। शिक्षकों की भर्ती की। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के ज़रिए आपदा में अवसर ढूंढने के उत्कृष्ट काम किया गया। किसान ओर कृषि क्षेत्र में हमने रिकॉर्ड खरीदी की। हमने फ्री राशन देना का काम किया। प्रधानमंत्री सामाजिक पेंशन देने का काम कर रहे। इसे हमने राजनेतिक प्रस्ताव में उल्लेख किया है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के क्षेत्र में प्रदेश किसान ने ऐतिहासिक काम किया है।
इसे भी पढ़ेः NEWS24 MP-CG के प्रोग्राम ‘क्या हाल है’ को दर्शकों का मिल रहा भरपूर प्यार, ट्विटर पर जमकर कर रहे ट्वीट

कांग्रेस मुद्दाहीन राजनीति कर रही

रावत ने कहा कि कांग्रेस (Congress)  मुद्दाहीन राजनीति कर रही है। कोरोना संक्रमण (corona infection) और कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) को लेकर बिना तथ्य के आरोप लगा रही है। कार्यसमिति में इसका भी ज़िक्र किया गया है। गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। साफ सफाई के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के कई शहर चुने गए। देश के उत्कृष्ट पुरुस्कार के चयन मापदंड में बदलाव किया गया है। इस विषय के लिए प्रधानमंत्री के लिए धन्यवाद।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus