IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल सीजन का 17वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए काफी खराब है. मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल में बाहर होने वाली पहली टीम बनी, मौजूदा सीजन में खेले गए 14 मैचों में मुंबई को 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. अब आईपीएल आखिरी चरण में है, इसके साथ ही साल 2025 में 18वें सेशन को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है.
दरअसल, मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की सेंचुरी को छोड़ दिया जाए तो कोई मजबूत प्रदर्शन नहीं कर सके, जिससे दोनों ही खिलाड़ी सवालों के घेरे में है. वहीं 3 खिलाड़ी ऐसे है जिन्हें मुंबई हर हाल में रिटेन करना चाहेगी. कौन है वो खिलाड़ी आइए जानते है उनके बारे में.
हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को सबसे पहले रिटेन करना चाहेगी. भले ही उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी खराब रहा लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी उन्हें लंबा मौका देना चाहेगी. जब हार्दिक को कप्तान बनाया गया था, तो इसके पीछे यही तर्क था कि फ्यूचर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. ऐसे में सिर्फ एक सीजन के खराब परफॉर्मेंस के बाद ऐसा लगता नहीं है कि हार्दिक को कप्तानी से हटाकर टीम से ही रिलीज कर दिया जाएगा.
जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस की टीम जसप्रीत बुमराह को जरूर रिटेन करना चाहेगी. क्योकि बुमराह इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है. वे किसी भी परिस्थिति में विकेट निकालने का दम रखते हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. बुमराह ने आईपीएल 2024 में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम की ओर से सबसे ज़्यादा 20 विकेट चटकाए. यही कारण है कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन कर सकती है.
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज है. वें अपनी 360° बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. सूर्यकुमार यादव साल 2018 से मुंबई से जुड़े हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से 3 शतक भी लगाए और कई मैच जिताऊ प्रदर्शन भी किए हैं, आईपीएल मौजूदा सीजन के दौरान 11 मैचों में 345 रन बनाए थे. सूर्यकुमार मिडिल ऑर्डर की धुरी हैं और अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं, जिसके चलते फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन कर सकती है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक