रायपुर। किसान आत्महत्या मामले में निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा सत्ता पक्ष और विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस किसानों की आत्महत्या पर चर्चा कर रही। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियां अपनी बातों को थोपने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं, इसके कारणों की खोज होनी चाहिए। चोपड़ा ने कहा कि सरकार ने योजना बनाई है, लेकिन किसानों को छूट का लाभ नहीं मिल रहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को खाद, बीज नहीं मिल पा रहा है, जो मिल रहा है वो भी नकली मिल रहा है।
एनसीआरबी के रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक ढाई करोड़ की जनसंख्या में 900 किसान आत्महत्या का आंकड़ा है, जो देश में पहले या दूसरे नंबर पर है।