हिन्दू वर्ष में 12वां महीना फाल्गुन का है. इस साल फाल्गुन माह की शुरुआत 25 फरवरी, दिन रविवार से हो गई है. वहीं इस माह का समापन 25 मार्च, दिन सोमवार को होगा. फाल्गुन माह का धार्मिक महत्व बहुत माना जाता है. जहां एक ओर इस माह में भगवान शिव की आराधना का विशेष स्थान है, वहीं इस माह में श्री कृष्ण की पूजा करना भी बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि श्री कृष्ण के कौन से तीन रूपों की पूजा फाल्गुन माह में करनी चाहिए और क्या हैं इसके लाभ.

श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा

फाल्गुन के महीने में श्री कृष्ण के बाल स्वरूप यानी कि लड्डू गोपाल की पूजा का बहुत महत्व माना जाता है. इस माह में लड्डू गोपाल की पूजा करने से घर हमेशा सुख-समृद्धि और सकारात्मकता से भरा रहता है. घर में पारिवारिक शांति बनी रहती है और नकारात्मकता भी नष्ट हो जाती है.

श्री कृष्ण के युवा रूप की पूजा

फाल्गुन माह में श्री कृष्ण के युवा स्वरूप की पूजा भी अवश्य करनी चाहए. युवा स्वरूप की पूजा करने से वैवाहिक जीवन मधुर बनता है. वैवाहिक जीवन के कष्ट दूर होते हैं. इसके अलावा प्रेम संबंध में बंधे लोगों को उनके मनवांछित साथी की प्राप्ति होती है. प्रेम संबंध में सफलता मिलती है. 

श्री कृष्ण के गुरु रूप की पूजा

फाल्गुन माह में श्री कृष्ण के गुरु रूप की पूजा का विधान भी है. श्री कृष्ण को गुरु मानकर उनकी पूजा करने से ज्ञान, बुद्धि, विवेक, आदि की प्राप्ति होती है. व्यक्ति में सामाजिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ता बढ़ती है. श्री कृष्ण के गुरु रूप की पूजा से अज्ञान का अंधकार दूर होने लगता है.