रायपुर. अगर आपको चलती ट्रेन में गेट पर खड़े होकर मोबाइल पर बात करने की आदत है, तो अलर्ट हो जाएं. फोन-पर्स आदि भी लटकाकर न रखें. मुंबई में ऐसे बदमाश सक्रिय हैं, जो प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करते हैं. जैसे ही ट्रेन उनके नजदीक से गुजरती है, वे मोबाइल आदि पर झपट्टा मार देते हैं. ऐसे ही एक मामले में मुंबई में एक शख्स की जान चली गई. वो अपना मोबाइल बचाने चलती ट्रेन से कूद गया था. जो कि सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया.

दरअसल यह मामला 19 अगस्त की रात ठाणे के कलवा रेलवे स्टेशन पर हुआ है. जहां ट्रेन के गेट पर खड़े होकर मोबाइल पर बात करना एक शख्स की मौत का कारण बना गया. प्लेटफॉर्म पर खड़े चोर ने शख्स का मोबाइल छीनने की कोशिश की तो मोबाइल नीचे गिर गया. अपने मोबाइल को बचाने के चक्कर में शख्स ने चलती ट्रेन से छलांग मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मुंबई में इस तरह से मोबाइल लूटने वालों को ‘फटका गैंग’ कहा जाता है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ा हुआ ट्रेन का इंतजार कर रहा है. जैसे ही उसके पास से ट्रेन गुजरी, उसने गेट पर खड़े एक शख्स का मोबाइल छीनने का प्रयास किया. मोबाइल नीचे गिरते ही युवक ट्रेन से कूद जाता है. जिससे उसकी मौत हो जाती है. वहीं लुटेरा कुछ देर देखने के बाद औऱ ट्रेन रुकते ही मौके से फरार हो जाता है.

देखें वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kIOq_6USDxU[/embedyt]