रेखराज साहू, महासमुंद- महासमुंद जिले के तुमगांव नगर पंचायत कार्यालय में आज एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कर्मचारी का नाम मुनाफ रिजवी है, जो कार्यालय में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मुनाफ साल 2017 से अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकम्पा नियुक्ति में काम कर रहा था. वह पिछले 15 से 20 दिनों से कार्यालय में अनुपस्थित चल रहा था. सोमवार शाम को नगर पंचायत के कार्यालय की चाबी चौकीदार से लेकर आफिस में सोने चला गया. सुबह जब कर्मचारी कार्यालय आये तो खिड़की से देखा कि मुनाफ ने फांसी लगा ली है.
सूचना पर कर्मचारियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते है ही थाना प्रभारी योगेश सोनी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. मृतक ने खुद को अपने ही कार्यालय के भीतर बंद कर पहले सल्फास सेवन की और फिर फांसी में झूल गया. मुनाफ से जुड़े लोग इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में किसी भी नतीजे से पहले पीएम रिपोर्ट के आने का इंतजार करने की बात कर रही है.