सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. कलेक्टर विजय दयाराम के नाम से ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के नाम से फर्जी नंबर के जरिए मैसेज और कॉल कर पैसे की मांग कर रहा है. कलेक्टर विजय दयाराम ने आम लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति झांसे में ना आए.

बता दें कि, ठगी करने वाले गिरोह का लगातार क्षेत्र में जाल फैल रहा है. अब शातिर ठग ऑनलाइन ठगी के लिए तमाम तरह के जुगत लगा रहे हैं. इसके चपेट में अब आम आदमी क्या जिले के बड़े अधिकारी एसपी-कलेक्टर तक अछूते नहीं रह रहे हैं. ऐसे में ठग गिरोह कलेक्टर के नाम से 80767 82840 नंबर के जरिए ठगी कर रहा है. इतना ही नहीं शातिर ने कलेक्टर की डीपी भी लगाई है. मामला सामने आने का बाद सोशल साइट के माध्यम से कलेक्टर ने कहा, उक्त व्यक्ति और नंबर पर बलरामपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. साथ कलेक्टर ने 80767 82840 नंबर से मैसेज और कॉल आने पर सावधान रहने की अपील की है.