उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल की मासूम छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी शिक्षक पर ऐक्शन लिया है। शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शिक्षक पर बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने और रिवॉल्वर से डराने का आरोप है।

छात्राओं में शिक्षक के खिलाफ इतना आक्रोश भरा हुआ है कि वे स्कूल भी जाने से इनकार कर रही हैं। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया है। 7 दिन से सरकारी स्कूल बंद पड़ा हुआ है। छात्राओं का कहना है कि स्कूल से शिक्षक को हटाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद ही वे स्कूल जायेंगे।

मामला शमशाबाद के लहरा गांव का है। आरोप है की बेसिक शिक्षा विभाग के कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक आशुतोष शर्मा स्कूल में पढ़ने आने वाली बच्चियों की तलाशी लेने के बहाने से उनकी जेब में हाथ डाल देते हैं, उनके साथ अश्लील हरकतें करते हैं।

बच्चियों ने डीएम नवनीत सिंह चहल से मिलकर शिकायत की थी। डीएम के आदेश पर पुलिस और अधीनस्थ हरकत में आ गए। चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस इस पूरे मामले में एक्टिव दिखाई दिए हैं। उन्होंने इस मामले से बाल आयोग को भी अवगत कराया है।

नरेश पारस ने बताया कि पुलिस ने गांव में पहुंचकर बच्चों के बयान दर्ज किए हैं। बच्चों ने दो टूक कह दिया है कि वे तब तक स्कूल नहीं जायेंगे जब तक आरोपी शिक्षक सलाखों के पीछे नहीं पहुंच जाएगा।