रायपुर. बैंक खाता में दस्तावेज अपडेट करने के नाम पर देश भर में लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने राजस्थान के तीन अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग बैंको के 3 एटीएम कार्ड जब्त किया है. साथ ही आरोपियों के खाते में जमा 3 लाख 99 हजार रुपये को बैंक से होल्ड कराया है.

बता दें कि, न्यू राजेन्द्र नगर निवासी प्रार्थी टुकराम खुंटे को ठगों ने बैंक खाते में पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर झांसे में लिया था. जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी से 8 लाख 78 हजार 999 रुपये की ठगी की थी. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने पुलिस से की. मामले की गंभीरता को लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए. जिसके बाद एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट, थाना न्यू राजेन्द्र नगर और थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम अज्ञात आरोपियों की तलाश करना शुरू किया. टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ की गई. टीम के सदस्यों द्वारा जिस मोबाइल नंबर से प्रार्थी के मोबाइल फोन पर काॅल आया था, उस मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातों में रकम भेजी गई थी, उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से जानकारी इक्ट्ठा किया. सभी दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों की लोकशन जयपुर मिली. जिसके बाद ए.सी.सी.यू और थाना न्यू राजेन्द्र नगर की संयुक्त टीम को जयपुर रवाना किया गया.

टीम के सदस्यों द्वारा जयपुर पहुंचकर जयपुर में लगातार कैम्प करते हुए आरोपी की पड़ताल करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी ने बहुत ही सर्तकता से अपनी पहचान छिपाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी द्वारा उपयोग किए गए मोबाईल नंबर फर्जी होने के साथ ही बैंक खातों के पते भी दूसरे जगह के थे. आरोपियों मोबाइल नंबरों और खाता का उपयोग सिर्फ और सिर्फ ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग किया था. इसी दौरान जयपुर में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपी विनोद दुबे के संबंध में सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

आरोपी विनोद दुबे से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी नरेन्द्र कुमार कुमावत और दिनेश चलावरिया के साथ मिलकर प्रार्थी को झांसे में लेकर लाखों की ठगी की घटना को कबूल लिया. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी नरेन्द्र सिंह कुमावत और दिनेश चलावरिया को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग बैंको के 3 नग एटीएम कार्ड जब्त करने के साथ ही आरोपियों द्वारा बैंक खातों में प्राप्त ठगी की रकम 3 लाख 99 हजार रुपये को होल्ड कराया गया. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है.