पंकज भदौरिया, दन्तेवाड़ा। कोरोना संंक्रमण रोकने के लिए लोगों को सरकार द्वारा विभिन्न माध्यम से जागरुक किया जा रहा है. लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जिनकी पहुंच ऐसे माध्यमों तक नहीं है और न ही उनके पास सेनिटाइजर, हैंड वाश जैसे संसाधन ही हैं. ऐसे लोगों तक दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव न सिर्फ साबुन बांट रहे हैं बल्कि उऩ्हें जागरुक भी कर रहे हैं.
जिले के दौरे पर निकले एसपी अभिषेक पल्लव सोमवार को जवानों के साथ बालूद, जारम, मेटापाल और कटेकल्याण गांव पहुंचे. यहां वे ग्रामीणों के घर गए और उन्हें कोरोना से बचाव के तरीके बताए. अभिषेक पल्लव ने ग्रामीणों को साबुन बांटा साथ ही उन्हें हाथ धोने का तरीका भी बताया. इतना ही नहीं अपने सामने उनका हाथ भी धुलवाया.
ये पहला मौका नहीं है जब अभिषेक पल्लव इस तरह से मैदान में उतरें हो. इसके पहले भी वे गांव-गांव में मेडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों का इलाज भी कर चुके हैं. आपको बता दें अभिषेक पल्लव डॉक्टर भी हैं और उन्होंने एमबीबीएस के अलावा एमडी की भी पढ़ाई की है. वे देश के कई नामी गिरामी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.