पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नए साल की शुरुआत मां दंतेश्वरी के दर्शन किया. मुख्यमंत्री ने दंतेश्वरी देवी की दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए मनोकामना मांगी. इस दौरान उनके साथ आबकारी मंत्री कवासी लखमा और फूलों नेताम भी मौजूद रहे.
मंगलवार को मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर कारली हेलीपेड पर लैंड किया. इसके बाद सीधे सीएम का काफिला दंतेश्वरी मंदिर के लिए रवाना हुए. मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर से जुड़े मेनका डोबरा मैदान में किसानों से रूबरू हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से भी मिले.
मुख्यमंत्री का दंतेवाड़ा के कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया. बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल का यह पहला दंतेवाड़ा दौरा है. नगर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें लड्डुओं से तौला.किसानों से मिलने के बाद सीएम पुनः हेलीकाप्टर से फरसपाल के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री के नगर आगमन से कार्यकर्ताओं में जोश है.