नई दिल्ली। साल के शुरुआत में ही इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सअप अपने यूजर को नए अपडेट भेजना शुरु कर दिया है। वाट्सअप अपने यूजर को नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर मैसेज भेजने जा रहा है। बताया जा रहा है कि यूजर अग इस पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो वे ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। WABetaInfo की मानें तो वाट्सअप 8 फरवरी 2021 को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विस को अपडेट करने जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक वाट्सअप की नई पॉलिसी में यूजर्स को जो लाइसेंस दिए जा रहे हैं उसमें कहा गया है कि हमारी सेवाओं को संचालित करने के लिए आप वाट्सअप को, जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, भेजते हैं या फिर प्राप्त करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस दिया जाता है।
वाट्सअप में यूजर्स के पास अभी Not Now का ऑप्शन है। मतलब अगर यूजर्स चाहें तो इसे एक्सेप्ट न करें, एक्सेप्ट न करने पर ऐप चलता रहेगा।