एक गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को लड़की के परिवार वालों ने कमरे में बंद कर बुरी तरह मारा-पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस का दावा है कि युवक ने चूहामार दवा खाई है. प्रेमी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बेटे धर्मवीर का पास के गांव की सजातीय लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि 1 सितंबर की रात 10 बजे प्रेमिका ने धर्मवीर को फोन करके अपने घर बुलाया. जिस पर वह उसके घर चला गया. इसके बाद लड़की के पिता ने लड़के की पिटाई के बाद जहर पिला दिया.
यह प्रेम-प्रसंग का मामला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. प्रेमी-प्रेमिका जब मिल रहे थे, इसी दौरान लड़की के घरवालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. गुस्साए परिवार वालों ने युवक की लाठी-डंडों से पिटाई करके कमरे में बंद कर दिया. आरोप है कि युवक को जबरन जहर भी पिलाया गया. इसके अलावा प्रेमिका के घरवालों ने युवक के पिता के पास फोन करवाया कि वह उसे प्रेमिका के घर से छुड़ा ले जाएं, अन्यथा लड़की के घर वाले उसे जान से मार डालेंगे.
इसे भी पढ़ें – Viral Video : ‘मैं अपना घर बसाना चाहती हूं, Please Don’t Disturb’ प्रेमी जोड़े ने जारी किया वीडियो
बताया कि परिवार के लोग जब लड़की के घर पहुंचे तो उन्हें भगा दिया. लेकिन, युवक के परिवार वालों के साथ गए कुछ लोग अड़े रहे और उसके बेटे को छुड़ा कर घर लाए. हालत नाजुक होने पर मझगवां के एक डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर अंबर सिंह ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है. पास के गांव में मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो दिन पहले युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. लड़की के घरवालों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर मारा पीटा था. शुक्रवार को मृतक ने चूहे मार दवा खा ली थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक