रायपुर.  आयकर विभाग ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की है. विधानसभा रोड स्थित स्वर्ण भूमि ग्रुप के दफ्तरों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. ये कार्रवाई  रायपुर समेत कोरबा, बिलासपुर व रायगढ़ में भी ग्रुप के ठिकानों पर चल रही है. आईटी की टीम ने  इसके साथ ही कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है.

स्वर्ण ग्रुप के मालिक राजेश अग्रवाल के बिलासपुर लिंक रोड में स्थित पुश्तैनी मकान समेत रायपुर के स्वर्णभूमि सोसाइटी में क्लब हाउस के सामने स्थित बंगले और उनके कई पार्टनरों के घर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है. आयकर विभाग की 6 गाड़ियों में करीब 30 से 40 अधिकारी  दबिश देकर कार्रवाई कर रहे हैं.

इस छापेमारी को लेकर टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है. स्वर्ण भूमि ग्रुप छत्तीसगढ़ का बड़ा रियल स्टेट ग्रुप माना जाता है. आयकर विभाग कागजों और दस्तावेजों की जांच कर रही है. इस कार्रवाई में आय़कर विभाग कई बड़े खुलासे भी कर सकती है.

बता दें कि स्वर्णभूमि रामा ग्रुप का प्रोजेक्ट है. संजय अग्रवाल रामा ग्रुप के डायरेक्टर हैं. रामा ग्रुप 18 वर्षो से रीयल इस्टेट एवं कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में सक्रिय है. कंपनी ने अभी तक कई रेजिडेंशियल व कॉमर्शियल प्रोजेक्ट का निर्माण किया है. फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.