यूपी के बाराबंकी में युवक की मौत का पुलिस ने खुलासा किया है। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। युवक ने अपने मौसेरे भाई के साथ पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उसने पत्नी की पिटाई कर दी थी, जिससे वह नाराज थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने इसका इल्जाम दूसरे लोगों पर लगा दिया।
पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है। बाराबंकी के बदोसराय थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव निवासी कैलाश का शव तालाब के किनारे मिला था। उसके गले में गमछा कसा हुआ था। पत्नी ने एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी थी।
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पूछताछ में पत्नी की भूमिका संदिग्ध मिली। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि रेनू का अवैध संबंध मृतक कैलाश के मौसेरे भाई श्रवण के साथ था। कुछ दिन पहले मृतक कैलाश ने श्रवण के साथ अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। इसके बाद मृतक ने पत्नी को मारा-पीटा था।
दूसरे प्रेमी के साथ बनाई योजना
हालांकि, कुछ दिन बाद श्रवण विदेश चला गया। लेकिन मृतक की पत्नी इस बात से काफी क्षुब्ध हो गई थी। इसी बीच रेनू के अवैध संबंध एक स्कूल में चपरासी राम कुमार नाम के शख्स से भी हो गए। फिर मृतक की पत्नी रेनू ने अपने पति कैलाश को राम कुमार के साथ मिलकर रास्ते से हटाने की ठानी।
दूसरे युवक पर लगाया आरोप
एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी रेनू ने प्लान बनाकर बीती 17 जून को कैलाश को बच्चों की फीस कम कराने के बहाने रामकुमार के पास चलने के लिए कहा, क्योंकि आरोपी राम कुमार यादव एक इंटर कॉलेज में चपरासी है। बदोसराय पहुंचने पर कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिला दी और कैलाश को पिलाकर उसे बलेनो कार में बैठा लिया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
कार में रामकुमार और रेनू ने कैलाश का गला कसकर गाड़ी में रखे पाना से उसके सिर पर वारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को तालाब के किनारे फेंक दिया। सुबह जब लोगों ने शव देखकर जानकारी दी तो रेनू ने हत्या का आरोप 2 युवकों पर डाल दिया।
इसे भी पढ़ें: बिहार के CM नीतीश कुमार पर मायावती ने साधा निशाना, कहा- दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहिए
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक